एलपीजी उज्ज्वला योजना के तहत april may june 3 महीने केंद सरकार 3 फ्री सिलिंडर देगी | ये योजना देश में फेल रहे कोरोना वायरस की वजहें से सरकार ने चालू की है क्योंकि सभी देशो में कोरोना वायरस ने स्थिति खराब कर रखी है | केंद्र सरकार ने पुरे देश में लॉक डाउन लगाया हुआ है | जिनमे ना कोई घर से बहार निकल सकता और ना ही अपने काम पर जा सकता | ऐसी स्थिति में गरीब परिवारों को घर चलाना मुश्किल होता हैं | इसलिए केंद्रे सरकार ने कई योजना शुरू की है जिसमे से एक उज्ज्वला योजना कनेक्शन वालों को 3 महीने में 3 सिलिंडर की योजना निकली है | सरकार उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेगी | इस आर्टिकल में बताऊंगा की आप कैसे घर बैठे अपने अकाउंट में ट्रांसफर हुए पैसे चेक कर सके और योजना का लाभ ले |
घर बैठे आपके अकाउंट में ट्रांसफर एलपीजी उज्ज्वला योजना के तहत पैसे कैसे चेक करें
केंद्र सरकार के पोर्टल pfms.nic.in पर पैसे चेक करने के लिए ओपन करें |
उसके बाद आपको आपके सामने Know your Payments लिखा होगा |उस पर क्लिक करें |
क्लिक करने के बाद आप नये पेज पर जाओगे |
जहाँ पर आपको 4 बॉक्स दिखाई देगा | जिसमें आपको सबसे पहले बॉक्स में अपना बैंक सेलेक्ट करना हैं |
उसके बाद आपको अपना खाता नंबर टाइप करना है जो आपने गैस कनेक्शन के समय दिया था |
उसके बाद कैप्चा कोड भरें और search बटन पर क्लिक करें
केंद्र और राज्य सरकार की सभी नई और पुरानी सरकारी योजनाओं के लिए यहाँ क्लिक करें
Tags: bharat gas ujjwala yojana list, HP gas ujjwala yojana list, my lpg ujjwala yojana list, pm ujjwala yojana list 2020 up, pm ujjwala yojana online
Bharat gas